हर आईना
सच्चाई नहीं
दिखाता,
कुछ आईने
मेले मे
बच्चों को
लोटपोट
करने
के लिये
भी
होते है।।
कुछ
रुपयों की
टिकट
होती है
इन पर...
कहीं मोटा
कहीं पतला
तो
कहीं पिल-पिला
सा दिखता है
अक्स...
खूब
हंसता था
बचपन में
देख कर
इनको।
नेता नगरी
के कुछ
नेता भी
ऐसे ही
अक्स
दिखा
रहे है
खुद को
सच्चाई का
आईना
कह
फ्री मे
जनता को
लोट-पोट
किए
जा
रहे है।
हर आईना सच्चाई नहीं दिखाता
हर आइना सही अक्स नहीं दिखाता।।
No comments:
Post a Comment